ब्रेकिंग : मुंबई में रेप पीड़ित महिला की हुई मौत
मुंबई में उपनगर साकीनाका में एक रेप पीड़ित महिला की मौत हो गई है. टेंपो के अंदर 34 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया गया था. घटना के बाद महिला की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था.
कहा जा रहा कि महिला इतनी बुरी तरह से घायल हो गई थी कि उनकी शरीर से काफी ज्यादा मात्रा में खून बहने लगा. शनिवार को महिला ने आखिरी सांस ली. ये घटना 2012 के ‘निर्भया’ कांड की याद दिलाती है.
पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी मोहन चौहान (45) को गिरफ्तार कर लिया गया था.
शुक्रवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया कि खैरानी रोड पर एक शख्स एक महिला की पिटाई कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि महिला का पता लगाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
खून से लथपथ महिला को नगर निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसके निजी अंगों में लोहे की छड़ से हमला किया गया.
कहा जा रहा है कि घटना की रात पीड़िता रात आठ बजे अपने घर से अपनी बहन के यहां जाने के लिए निकली थी. घटना के सीसीटीवी फुटेज को मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि युवक महिला को बड़ी बेरहमी से पीट रहा है. एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टेंपो से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो वहां से भागने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने बताया कि यह घटना सड़क किनारे खड़े एक टेंपो के अंदर हुई. अधिकारी ने बताया कि वाहन के अंदर भी खून के धब्बे मिले हैं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत भर्ती कराने के वक्त ही गंभीर थी.
उन्होंने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चौहान को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 376 (बलात्कार) के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.