उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलमानों को लेकर किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है. खास तौर से राजनेता हिंदू-मुसलमानों को लेकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं. आज सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलमानों को लेकर एक ट्वीट किया है.
राहुल गांधी ने बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर ट्विटर पर लिखा, ‘तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो.’
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया था. सीएम योगी ने आरोप लगाया था, ‘अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे.
तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 13, 2021
बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो।
पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था. अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा.’
इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने सीएम योगी पर निशाना साधा. प्रो वल्लभ ने योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान पर कहा कि ‘कोरोना के दौरान हमने देखा है कि मां गंगा में लोगों की लाशें बहती दिखीं.
योगी ने 2017 के पहले की बात कही लेकिन 200 साल पहले भी ऐसा कभी नहीं हुआ कि गंगा में लाशें बहती दिख रहीं थी. योगी साहब आप कौन से जान हैं? आपके कौन से अब्बाजान हैं और कौन से भाईजान हैं? यह पूरे देश को पता है. पीएम ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन संघ की वजह से हटा नहीं पाए.’