LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

बेंगलुरु में हुआ एक भीषण सड़क हादसा दो लोगों की मौत

बेंगलुरु में कल रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में एक महिला और एक पुरूष के मरने की सूचना सामने आई है.

घटना की जानकारी देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि कल रात इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

इलेक्ट्रॉनिक सिटी में घटी इस घटना में तेज रफ्तार कार ने इतनी तेजी से बाइक में टक्कर मारी कि वह बाइक और उसपर सवार युवक और युवती इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर से तकरीबन 30 फीट नीचे गिर गई.

घटना भयावहता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. साथ की कार डिवाइडर से टकराकर कोने पर आकर लटक गई. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह हादसा सिंगसांद्रा में लेबी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर पर करीब रात 9 बजकर 15 मिनट को हुए.

पुलिक के अनुसार कार और बाइक सवार दोनों होसुर की ओर जा रहे थए. दो पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन तमिलनाडु का है. पुलिस ने बताया कि कार की जोरदार टक्कर से दो पहिया वाहन और उसपर सवार दोनों लोग नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

फिलहाल अभीतक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. वही कार के चालक की पहचान नितेश के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष की है. पुलिस ने बताया कि हादसे में उसे भी काफी चोट आई होगी, पर फिलहाल हो घटना के बाद से फरार है.

बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर पर हुए इस एक्सीडेंट के बाद लंबा जाम लग गया. कई घंटो की मेहनत के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने यह जाम खुलवाया. पुलिस फिलहाल घटना स्थल पर छानबीन कर रही है और घटना के कारण का पता लगा रही है.

Related Articles

Back to top button