LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनविदेश

भारतीय एक्ट्रेस सुधा रेड्डी ने बिखेरे फैशल वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंड मेट गाला में जलवे

फैशल वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंड Met Gala में इस बार एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस सुधा रेड्डी ने शिरकत की है. सुधा रेड्डी का मेट गाला लुक खूब सुर्खियों में हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए सुधा की कुछ बेहद खास तस्वीरें साथ ही जानिए उनकी ड्रेस की खासियतें.

मेट गाला 2021 में मेगन फॉक्स, जेनिफर लोपेज, किम कर्दाश‍ियां और क्रिश्च‍ियन स्टूअर्ट जैसी शख्सियतें हिस्सा ले रही हैं. पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच एक बिलिनेयर बिजनेसमैन की पत्नी ने भी अपने फैशन सेंस से लोगों का अटेंशन हासिल किया है.

सुधा रेड्डी के लिए इस खास दिन के लिए उनकी ड्रेस को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की जोड़ी ने डिजाइन किया है.सुधा गोल्डेन प्र‍िंटेड गाउन में मेट गाला के रेड कारपेट पर पहुंचकर तहलका मचा दिया.

इस आउटफ‍िट में अमेर‍िका के झंडे का प्र‍िंट बना हुआ था. खास बात यह है कि, इस गाउन को बनाने में 250 घंटे लगे हैं.इसे बनाने में गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू कलर के स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्व‍िन्स का प्रयोग किया गया है.

गाउन के साथ साथ सुधा रेड्डी की एसेसीरीज भी खासा चर्चाओं में हैं. MET GALA 2021 में भाग लेने वाली सुधा रेड्डी एकमात्र भारतीय थीं. अब आपको बताते हैं कि आखिर सुधा रेड्डी हैं कौन…

सुधा रेड्डी हैदराबाद के बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं. वे Megha Engineering and Infrastructure Limited की डायरेक्टर हैं. वे समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं.सुधा को फैंस से खास लगाव है. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे चैरिटी और समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं.

Related Articles

Back to top button