राजधानी लखनऊ में कई घंटो की लगातार बारिश के बाद खिली धूप
बारिश के पानी से जलमग्न होती राजधानी लखनऊ को राहत मिल गई है. बुधवार से जारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को थम गया है. वैसे तो बादलों की आवाजाही जारी है. लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही लखनऊ में धूप खिली है.
हल्की हवाएं भी चल रही है. 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की बात करें तो लखनऊ में 9 सालों के बाद सितंबर के महीने में इतनी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है. हालांकि बुधवार से जारी बारिश की रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा था कि लखनऊ में बारिश के सारे पिछले रिकॉर्ड टूट जाएंगे लेकिन ऐसा होते-होते रह गया.
साल 2012 में 24 घंटे के दौरान 138 मिलीमीटर बारिश हुई थी. लखनऊ में 24 घंटे में हुई बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड साल 1985 का है जब 177 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
पिछले 48 घंटे में हुई लखनऊ में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो 235 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बुधवार की सुबह 8:30 बजे से गुरुवार की सुबह 8:30 बजे तक 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यानी 48 घंटों के दौरान कुल 235 मिलीमीटर बारिश हुई.
सबसे ज्यादा बारिश कल गुरुवार को हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक लखनऊ में 91 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
शाम 5:30 बजे तक 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी. शाम ढलते ढलते बारिश की रफ्तार में थोड़ी सुस्ती आ गई थी. इसी वजह से लखनऊ में बारिश का नया रिकॉर्ड नहीं बना और लोगों को राहत मिलनी शुरू हुई.
इससे पहले साल 2012 में 138 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे के दौरान लखनऊ में हुई थी. इस साल जुलाई के महीने में 24 घंटे में 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है लेकिन कल गुरुवार को हुई बारिश इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हो गयी है.
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि शुक्रवार से न सिर्फ हवाएं थम जाएंगी बल्कि बारिश की रफ्तार भी धीमी हो जाएगी. मौसम में सुधार आ गया है. हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और छिटपुट बारिश भी हो सकती है. फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.