जाने आज क्या है सोने चाँदी के भाव ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये में सुधार के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में नरमी का रुख देखा जा रहा है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना 491 रुपये की गिरावट के साथ 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. चांदी के भाव 700 रुपये से ज्यादा गिर गए.
चांदी 721 रुपये टूटकर 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन से पहले कीमती धातुओं के दाम में गिरावट आम आदमी को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित कर सकती है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना घटकर 46,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि शुरुआती कारोबार में यह 46,839 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.
#Gold and #Silver Closing #Rates for 16/09/2021#IBJA pic.twitter.com/GB99FbhZld
— IBJA (@IBJA1919) September 16, 2021
वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव (शुरुआती भाव) 46,651 से गिरकर 46,470 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसी प्रकार, चांदी 62,258 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो शुरुआती कारोबार में 62,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. बहुमूल्य धातुओं की इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 491 रुपये की गिरावट के साथ 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत भी 724 रुपये टूटकर 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बांड आय में तेजी आने के साथ सोने का भाव 1,790 डॉलर प्रति औंस तक कमजोर हो गया.”