LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को लेकर दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.

मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों को बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी का पूरा बयान शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि, “मैं मेरे काम में बहुत बिजी रहती थी. और इसी वजह से मैंने राज को कभी नहीं पूछा कि, क्या काम कर रहे हैं. पोर्न मामले में गिरफ़्तार राज कुंद्रा के घर पर 23 जुलाई को छापेमारी के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने उनका बयान दर्ज किया था.

इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने कहा था, “मैं किनारा बंगले पर पिछले 10 साल से रहती हूँ, तीन साल पहले प्रदीप बक्शी परिवार के एक सदस्य की शादी में आए थे तभी मेरी मुलाक़ात उनसे हुई थी.”

शिल्पा ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए अपने बयान में कहा, “मेरा जन्म मुंबई में हुआ और चेंबुर के सेंट ऐन्थॉनी गर्ल्स हाईस्कूल में 10 वीं तक की पढ़ाई हुई है, 12 वीं तक की पढ़ाई माटुंगा के पोद्दार कोलेज में हुई है.

12 वीं में पढ़ते समय मुझे ‘बाज़ीगर’ फ़िल्म में बतौर हीरोइन काम मिला और इसके बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी, अबतक मैंने 360 फ़िल्मों में काम किया है.”शिल्पा ने आगे राज कुंद्रा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा, “साल 2007 में मैं बिग बॉस का शो करने के लिए यूके गई थी

जहां पर म्यूसिक शो डायरेक्टर फ़रत हुसैन (कुंद्रा और मेरा कोमन फ़्रेंड) के ज़रिए राज कुंद्रा से मुलाक़ात हुई. पहचान दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 22 नवंबर 2009 में हमने शादी कर ली.

राज कुंद्रा एनआरआई होने की वजह से शादी से पहले ही मैंने उन्हें कहा था की शादी के बाद मुझे भारत में रहना है इसके बाद हम शादी के बाद भारत में रहने के लिए आ गए.”

शिल्पा ने बयान में आगे कहा, “साल 2009 में राज कुंद्रा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल नाम की टीम में 75 करोड़ रुपए निवेश किए. इस कंपनी में 4 विदेशी पार्टनर हैं जिसने राज कुंद्रा के 13 प्रतिशत भागीदारी है.

आईपीएल में कूंद्रा पर बेटिंग के आरोप लगने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल की भागीदारी से निकाल दिया गया.”उन्होंने आगे कहा, “साल 2012 में कूंद्रा ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की इसके बाद बेस्ट टीवी प्राइवेट सेलिब्रिटी होम शोपिंग नाम की कंपनी शुरू की.

साल 2015 में राज कुंद्रा ने विहान इंडस्ट्रिस लिमिटेड नाम कंपनी शुरू की इस कंपनी के माध्यम से एनिमेशन, कार्टून और एप्लिकेशन बनाने का काम किया जाता है. इस कम्पनी में मेरा 24.50प्रतिशत शेयर है,

इस कंपनी में 7 हज़ार शेयर होल्डर हैं.”शिल्पा के अनुसार, “विहान में राज कुंद्रा डायरेक्टर हैं और उमेश कामत एक्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर काम करता है इस कंपनी में एप्रिल 2015 से जुलाई 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी और फिर व्यक्तिगत करणो से पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

दिसंबर 2020 में व्यापार बढ़ाने के लिए जेएल स्ट्रीम नाम की कम्पनी शुरू की.जेएल स्ट्रीमिंग के माध्यम से सोशल स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन चलाया जाता है, इसके द्वारा शॉर्ट वीडियो बनाए जाते हैं

इसके अलावा चैटिंग एप्लिकेशन और स्ट्रीमिंग की जाती है. इस कंपनी में राज कुंद्रा बतौर सीईओ तो रायन थॉर्प चीफ़ प्रोडक्शन ओफिसर और करीब 40 लोग काम करते हैं इस कंपनी का सभी व्यवहार राज कूंद्रा देखते हैं.”

राज कुंद्रा के कारोबार के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी कहची है, “साल 2019 में सौरभ कुशवाहा के आर्म्स प्राइम में भागीदार बने. आर्म्स प्राइम में पूनम पांडे और दूसरे कलाकार खुद की मर्ज़ी से अंगप्रदर्शन करते हैं

इस बारे में राज कुंद्रा से पूछने पर उन्होंने बताया की यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा चल रहा है और अच्छा फ़ायदा हो रहा है. इसके बाद कुंद्रा ने मुझे बताया की सौरभ कुशवाहा से उनका कुछ विवाद हुआ जिसके बाद वो उस कंपनी से बाहर निकल गए.”

शिल्पा ने आगे कहा, “मैंने साल 2018 में शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी इस कम्पनी के व्यवहार के बारे में कंपनी की डायरेक्टर अनिशी शर्मा को पता है. इसके बाद साल 2018 में एसएसके नाम की कंपनी मनीष कुमार की पार्ट्नर्शिप में शुरू की,

इस कम्पनी में 70 प्रतिशत की भागीदारी मेरी थी और 30 प्रतिशत की भागीदारी मनीष की थी पर कुछ समय बाद मनीष की 7 से 10 प्रतिशत की भागीदारी बढ़ा दी.”आगे जानकारी देते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, “उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता है,

उसे फ़रवरी 2021 में गिरफ़्तार किया गया इस बारे में पता चलते ही मैंने इस बारे में पूछा तो राज ने बताया की उमेश कामत और गहना वशिस्ठ ने स्वतंत्र रूप से अलग से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे बेचा था.

बोलिफ़ेम इस ओटीटी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता इसके अलावा मुझे आज पता चला की वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील विडीओ प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं.”

Related Articles

Back to top button