LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के कानपूर में तेजी से बढ़ा वायरल बुखार का प्रकोप

यूपी के कानपुर जिले में भी अब वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में वायरल बुखार के रोजाना सैकड़ों मामले आ रहे हैं. उधर फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप जारी है. बीते एक महीने में इस बीमारी से 62 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

कानपुर में उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने बताया, “इस समय वायरल बुखार के मामले काफी आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग सभी ओपीडी में वायरल बुखार के 8-10 मरीज़ आ रहे हैं. कुल 100 मरीज़ प्रतिदिन यहां आते हैं.”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक और बच्चे की मौत की जानकारी देते हुए मौत का आंकड़ा 62 बताया गया है. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि जनपद में कई टीमें वायरल एवं डेंगू को नियंत्रित करने में जुटी हैं.

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में घूम रही है. यह टीम विगत दिवस टूंडला गई थी जबकि आज वह फिरोजाबाद नगर एवं शिकोहाबाद में थी.

Related Articles

Back to top button