बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका जिले के मंदार पर्वत को देंगे नई सौगात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका जिले के मंदार पर्वत को नई सौगात देने वाले हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए मंदार में बनाए गए रोपवे सेवा का मंगलवार को वह शुभारंभ करेंगे. बीते रविवार को बांका के सांसद गिरिधारी यादव और जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मंदार पर्वत और प्रस्तावित हेलीपैड का जायजा लिया.
बांका के सांसद गिरिधारी यादव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष की बात है कि बिहार का दूसरा रोपवे सेवा मंदार में शुरू हो रहा है. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने रविवार को पापहरनी और मंदार पर्वत के शिखर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की. खासकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर बनाए गए रोड मैप की जानकारी ली. निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के मंदार भ्रमण कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदार के शिखर से रोपवे के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ शिखर पर कुछ समय बिताएंगे.
साथ ही वहां मौजूद विभिन्न धर्मों के ऐतिहासिक और पुरातत्विक धरोहरों को देखेंगे और इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे. मुख्यमंत्री के रोपवे के उद्घाटन को लेकर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है.
वहीं तैयारी के अंतिम चरण में जगह-जगह पर सरकार के द्वारा किए गए कार्यक्रमों जैसे जल जीवन हरियाली योजना, नल जल योजना और अन्य योजनाओं से संबंधित जागरूकता पोस्टर लगाया जा रहा है. मंदार में रोप-वे का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका के ओढ़नी डैम पर बनाए गए नए पर्यटन प्रोजेक्ट को भी देखने जाएंगे.