LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से होता है मुक्त

हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं. भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है. इनकी पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यह तो फायदेमंद होता ही है साथ ही अगर बजरंग बाण का पाठ किया जाए तो इससे भक्तों को बजरंगबली की असीम कृपा प्राप्त होती है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.

इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार की पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

हनुमान जी के कई रूप हैं और उनके हर रूप की तस्वीर को घर की अलग दिशा में लगाने से ही घर का वास्तु दोष दूर होता है. आइए जानते हैं किस दिशा में लगाएं हनुमान की कौन-सी तस्वीर.

मान्यता है कि जिस घर में हनुमान की पंचमुखी तस्वीर होती है, उस घर में कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

अगर आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है, तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. वहीं अगर आप घर के प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगाते हैं तो घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है.

कहते हैं कि हनुमान जी की फोटो को हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए. दरअसल दक्षिण दिशा में हनुमान जी का प्रभाव बहुत अधिक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता.

कहते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई तस्वीर लगाने से नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम हो जाता है. इस तस्वीर को लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए हमेशा भगवान हनुमान की भक्ति भाव की मुद्रा वाली तस्वीर के सामने बैठकर पूजा करनी चाहिए.

राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर के लिविंग रूम में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र में उन घरों में पर्वत उठाए हनुमान जी की फोटो लगाने की सलाह दी जाती है, जिनके परिवार के सदस्यों में साहस और आत्मविश्वास की कमी नजर आती हो.

Related Articles

Back to top button