बुधवार के दिन ऐसे करे बप्पा की पूजा सारी विघ्न-बाधाएं होंगी दूर
प्रथम पूज्य भगवान गणपति जी की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन बुधवार को माना जाता है. यह गणेशजी का वार कहलाता है. मान्यता है कि इस दिन बप्पा की आराधना से जीवन की सारी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं.
घर में रिद्धि एवं सिद्धि का वास हो जाता है. बुद्धि एवं विवेक का भी विकास होता है. किसी भी शुभ कार्य को अगर शुरू करना है तो भगवान गणेश के पूजन के बिना यह संभव नहीं होता है.
भगवान गणेश के पूजन के लिए कुछ विशेष मंत्र भी हैं जिनका बुधवार के दिन पाठ करने पर विशेष फल मिलता है. भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. जिन लोगों का बुध कमजोर होता है अगर वे भी इस दिन भगवान गणेश का पूजन करते हैं तो यह उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस वक्त माता पार्वती के द्वारा भगवान गणेश जी की उत्पत्ति की गई थी उस वक्त बुध देव भी वहां मौजूद थे. इसी वजह से गणेश जी का प्रमुख वार बुधवार को माना जाने लगा.
– शांत, प्रसन्न मन से करें गणेशजी का पूजन.
– पूजा के वक्त लड्डू, मोदक का भोग लगाएं.
– बप्पा को दूर्वा अर्पित करें.
– गणपति जी को लाल सिंदूर भी चढ़ाएं.
– पूजन के बाद गणेशजी की आरती जरूर करें.
गणेश जी के ये हैं विशेष मंत्र
- ‘ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।’ - ‘ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।’
- ‘त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।।’
इसके अलावा बुधवार के दिन नियमित रुप से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भी बहुत लाभ होता है. इस पाठ के नियमित अभ्यास से मन एकाग्रचित्त होता है. इसके साथ ही शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है