LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश : आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो है. वे केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं. उनका यहां जबरदस्त स्वागत किया जाएगा. गौरतलब है कि ये रोड शो पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट से लेकर महाराज बाड़ा, फिर जयविलास पैलेस तक निकाला जाएगा.
सिंधिया का रोड शो 2 बजे शुरू होगा. शहर में 7 घंटे घूमेगा. सुरक्षा में 750 जवान, अफसर लगाए गए हैं. 200 से ज्यादा जवान सिर्फ ट्रैफिक को संभालेंगे. कांग्रेस ने इस रोड का विरोध किया है. पार्टी फूलबाग पर धरना देगी. कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे.