LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस लगातार बढ़ रही गोकशी की घटना पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसीलिए पुलिस गो तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.

इसी अभियान के तहत पुलिस ने गोकशी मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बिंदकी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. ये बदमाश पिछले पांच साल से फरार चल रहा था.

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गडांव के नजदीक पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अलीम के रूप में हुई है.

वह गोकशी के एक मामले में पिछले पांच साल से फरार था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अलीम के साथी की तलाश कर रही है.

बता दें कि फतेहपुर में गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ड्रोन की मदद से संदिग्ध इलाकों में गो तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है.

Related Articles

Back to top button