LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप

यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले का है. मुजफ्फरनगर में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.

आरोप है कि तीन युवकों ने हथियार के बल पर किशोरी के साथ गैंगरेप किया. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ये लोग लड़की को बंदूक का डर दिखाकर एक जंगल में ले गए. यह घटना बुधवार की है जब लड़की कूड़ा फेंकने के जा रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपी दुष्कर्म के बाद लड़की को जंगल में छोड़कर चले गए. लड़की के परिवार के एक सदस्य ने उसे बचाया जो उसके घर न लौटने के बाद उसकी तलाश में निकला था.

पुलिस में दर्ज करायी शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने लड़की के परिवार के सदस्यों पर हमला भी किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों की पहचान राजीव, गुड्डू और आशु के रूप में की गयी है. तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button