प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का दिया न्योता
अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जमकर तारीफ की है।
वहीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का बहुत इम्पॉर्टेंट पार्टनर बताया है। कमला हैरिस ने कोविड-19 वैक्सीन निर्यात को फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है। हैरिस ने मोदी से तीन जून को फोन पर बात की थी।
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच हुई मुलाकात काफी गर्मजोशी से भरी हुई रही। कमला हैरिस ने भारत को अमेरिका का ‘बेहद अहम भागीदार’ करार दिया। उन्होंने साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।
Washington DC: Prime Minister Narendra Modi and US Vice-President Kamala Harris at the Eisenhower Executive Office Building, near the premises of the White House pic.twitter.com/bNN0Btl8r5
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी ने कहा ‘मैं गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ महीने पहले टेलीफोन से आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था।
वो समय था जब भारत कोविड की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। उस समय आप ने जिस तरह से आत्मीयता से भारत की चिंता की, जो सहायता के लिए कदम बढ़ाए उसके लिए मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ संयुक्त बयान में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है
पीएम मोदी ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को न्योता देते हुए कहा कि भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें,
"Tête-à-tête between PM Narendra Modi and US Vice President Kamala Harris before commencing delegation-level talks. This is their first in-person meeting," tweet MEA spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/0DVP9Sayww
— ANI (@ANI) September 23, 2021
इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने संयुक्त बयान के बाद व्हाइट हाउस परिसर में बातचीत भी करते हुए नजर आए।
देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद इस साल अप्रैल में भारत ने कोविड टीकों के निर्यात को रोक दिया था। सोमवार को, भारत ने कहा कि वह ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम के तहत और कोवैक्स वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में जरूरत से अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा।
दोनों के बीच यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय मुलाकात से एक दिन पहले हुई। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी बहुचर्चित अमेरिकी यात्रा के लिए वाशिंगटन पहुंचे।
उन्होंने इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन द्वारा बुलाए गए वैश्विक कोरोना शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं।
20 जनवरी को बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक होने जा रही है। बाइडेन पहली बार मेजबानी करेंगे। क्वाड लीडर्स समिट, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा शामिल होंगे।