सीएसए में 16 से रक्षा उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी, सीएम व तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे शामिल
प्रदेश के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले डिफेंस कारीडोर की गतिविधियों में तेजी आई है। रक्षा और प्रतिरक्षा उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर में तीन दिन तक रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इसमें रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा उत्पादन सचिव व प्रदेश के मुख्यमंत्री तक शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 16, 17, 18 अक्तूबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में होगा।
उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर के काम को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को अधिकृत विभाग बनाया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने डिफेंस कॉरीडोर की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को भी सौंपी है।