LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत बंद का किया समर्थन

कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. भारत बंद का असर कई राज्यों में देखा जा रहा है. उधर, भारत बंद को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

विरोधी दलों ने केंद्र सरकार पर भारत बंद को लेकर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत बंद को समर्थन दिया है तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ को सपा का पूर्ण समर्थन है. देश के अन्नदाता का मान न करनेवाली दंभी भाजपा सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. किसान आंदोलन भाजपा के अंदर टूटन का कारण बनने लगा है.

वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा, “खेत किसान का, मेहनत किसान की, फसल किसान की, लेकिन भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है. पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है. नरेंद्र मोदी काले क़ानून वापस लो.”

दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी भारत बंद का असर देखा जा रहा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगह हाइवे को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में पुलिस मुस्तैद है.

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने साफ कह दिया है कि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं होगी. किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लाल किले के दोनों तरफ के रास्ते को बंद कर दिया है.

Related Articles

Back to top button