मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद बाराबंकी तथा सीतापुर का भ्रमण करेंगे साथ ही मिशन शक्ति के अन्तर्गत ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 29 सितम्बर, 2021 को यहां मिशन शक्ति के अन्तर्गत ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के विशेष आवरण तथा विशेष विरूपण का विमोचन भी किया जाएगा।
‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के सभी 75 जनपदों मेें प्रति जनपद 1,000 महिलाओं का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम तथा 03 दिवसीय कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। 75,000 महिलाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कल सम्बन्धित जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के सम्बन्ध में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से एक विशेष कवर तथा विशेष विरूपण का अनावरण एवं विमोचन किया जाएगा। इस प्रकार, एक ही दिवस और समय पर प्रदेश में 75 विशेष आवरण जारी किए जाएंगे। यह सभी आवरण देश के विभिन्न डाक घरों में भेजे जाएंगे, जिससे प्रदेश के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों को व्यापक राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 29 सितम्बर, 2021 को जनपद बाराबंकी तथा सीतापुर का भ्रमण करेंगे। जनपद बाराबंकी भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में जनपद बाराबंकी में ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद इकाई का निर्माण कार्य भी सम्मिलित है।
जनपद सीतापुर भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी 484.41 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण-पत्रों का वितरण भी करेंगे।