कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पाए गए 60 बच्चे कोरोना से संक्रमित मचा बवाल
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जे मंजूनाथ ने कहा ‘श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान रविवार की शाम एक छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. हम तुरंत हरकत में आए.
480 छात्र थे, सभी की जांच की गई. इसमें 60 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.’ मंजूनाथ ने कहा- ‘यह एक बोर्डिंग स्कूल है. पिछले एक महीने से स्टूडेंट वहां थे और जब वे आए तो उनमें कोई लक्षण नहीं थे. पॉजिटिव पाए गए 60 छात्रों में से केवल 2 में ही लक्षण हैं. हमारी टीम ने सभी की सैंपलिंग की है.’
मंजूनाथ ने कहा कि हम 7वें दिन फिर से सैंपलिंग करेंगे. स्कूल को 20 अक्टूबर (अक्टूबर) तक के लिए बंद कर दिया गया है. चिंता का कोई कारण नहीं है. हमने पॉजिटिव पाए जाने वाले 60 छात्रों में से 14 तमिलनाडु के हैं और बाकी राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं.
वहीं बात पूरे कर्नाटक की करें तो राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 629 नए मामले सामने आए हैं और 17 रोगियों की मौत हुई. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,74,528
और मृतकों की कुल तादाद 37,763 हो गई है. 782 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,24,102 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की तादाद 12,634 है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 378 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,751 हो गई. देश में अभी 2,82,520 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.84 प्रतिशत है.
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 9,686 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.83 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख,
28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.