LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार में कोरोना के आये 4 नए मामले एक्टिव मरीजों की संख्या 54

बिहार में कोरोना वायरस के चार नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा मंगलवार और बुधवार के बीच जांच किए मरीजों का है. बुधवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है.

इसके पहले बुधवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 52 थी. मंगलवार और बुधवार के बीच सिर्फ दो मरीज ही स्वस्थ हुए हैं इसलिए एक्टिव मरीजों की संख्या में ज्यादा का अंतर नहीं हुआ है.

जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 1,50,084 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 है. गया, खगड़िया और पटना से एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे राज्य के एक व्यक्ति में कोरोना वारयस की पुष्टि हुई है.

वहीं दूसरी ओर बुधवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में बन रहे नए स्वास्थ्य भवन का जायजा लिया. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे.

स्वस्थ हुए मरीज- 02
कोविड की जांच- 1,50,084
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,237
रिकवरी रेट- 98.66 फीसद
एक्टिव मरीज- 54

29 सितंबर- 54
28 सितंबर- 52
27 सितंबर- 56
26 सितंबर- 67
25 सितंबर- 64
24 सितंबर- 60
23 सितंबर- 55

Related Articles

Back to top button