LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

धन की देवी माँ लक्ष्मी की इस तरह पूजा करने से घर में हमेशा रहेगी सुख-शांति के साथ समृद्धि

माता लक्ष्मी की पूजा करने वाले घर में हमेशा सुख-शांति के साथ समृद्धि बनी रहती है. हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार के दिन शादीशुदा महिलाएं मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं. ऐसा करने से घर में पैसों की समस्या समाप्त होती है और सुख-शांति का विस्तार होता है.

धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी का जन्म समुद्र से हुआ था. इनकी पूजा करने से सिर्फ धन की ही प्राप्ति नहीं होती है बल्कि वैभव भी प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में, शुक्रवार को जिनका जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं.

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।

श्री लक्ष्मी महामंत्र

मां लक्ष्मी का यह मंत्र धन, ऐशवर्य, सौभाग्य और यश प्रदान करने वाला होता है. इस मंत्र का शुक्रवार के दिन 108 बार तिल के तेल की दिया जला कर जाप करना चाहिए.

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

धन संबंधी समस्या को दूर करने का मंत्र

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. यदि आप कर्ज या धन संबधी समस्याओं से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।

सुख-समृद्धि के लिए मंत्र

मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने और शुक्रवार के दिन मां को इत्र और सुंधित पदार्थ अर्पित करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

मनोकामना पूर्ति मंत्र

मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने और उन्हें कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने से सभी प्रकार की मनोकामाओं की पूर्ति होती है.

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।।

Related Articles

Back to top button