LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लगी कई एजेंडों पर मुहर जाने

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में बालू खनन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में फिलहाल बालू घाट बंदोबस्ती की अवधि का 31मार्च 2022 तक के लिए विस्तार किया गया है. बिहार के 8 जिले नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज,

वैशाली और बक्सर जिलों के पुराने बन्दोबस्ती की अवधि का विस्तार होगा. वहीं अन्य 8 जिले पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा.

बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में 4000 सिपाहियों के रहने के लिये बनेगा बैरक.
154 करोड़ रुपये आएगी खर्च, राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति.
पटना के आसपास जैसे दानापुर,खगौल और फुलवारीशरीफ शहरी क्षेत्र में डीजल वाले ऑटो चलेंगे.
डीजल ऑटो बैन करने का निर्णय 31 मार्च 2022 तक लिए विस्तारित.
शिक्षकों और प्रधानाध्यापको को MACPS 2010 के प्रावधान के तहत वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति.
बिहार (पूजा उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली 2021 की स्वीकृति.
पूजा के मौके पर बनाये जाने वाले मूर्तियों में हानिकारक सामग्रियों और रसायन के उपयोग से जलीय जीवन हो रहे थे प्रभावित.
गंगा जल उद्वय योजना फेज-1 को समय पर पूरा करने के लिए 366.35 करोड़ रुपये स्वीकृत.
बिहार आकस्मिकता निधि से एडवांस निकासी की व्यवस्था.
योजना के तहत राजगीर,गया और बोधगया शहर में गंगा जल पहुचाया जा रहा है.
ओबीसी और EBC कल्याण विभाग में 446 पदों का सृजन.

Related Articles

Back to top button