दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को लगा बड़ा महंगाई का झटका
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगाातर बढ़ने से लोग परेशान हैं. इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और
गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी के दामों इजाफा हुआ है. दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें 62 फीसदी बढ़ाने से सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ी है. जबकि बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गयी है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.28 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के रेट 2.55 पैसे प्रति यूनिट (प्रति एससीएम) की बढ़ोतरी की है. इसके साथ राजधानी में सीएनजी के रेट 47.48 प्रति किलो और पीएनजी के रेट 33.01 प्रति मानक घन मीटर हो गए हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ाने का असर दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पर भी पड़ा है. सीएनजी के दामों प्रति किलोग्राम 2.55 रुपये का इजाफा हुआ है.
इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि इन तीनों जगह पीएनजी 2 एससीएम रुपये महंगी हुई और अब यह 32.86 एससीएम रुपये तक पहुंच गयी है.
जबकि दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से भी परेशान हैं. दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये है, तो डीजल 90 के पार बिक रहा है.
वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 100 रुपये कुछ पैसे कम हैं और डीजल भी 90 रुपये से नीचे बिक रहा है. इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि आने वाले दिनों में डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में और इजाफा हो सकता है.
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.