LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज देश में पेट्रोल-डीजल तेल के दामों में नहीं आया कोई बदलाव

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ोतरी देख रही हैं. पिछले 11 दिनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश में कुल आठ दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. हालांकि, सोमवार यानी 4 अक्टूबर, 2021 को आज देश में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि इन आठ दिनों में डीजल दो रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अभी रविवार को तेल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़ाए गए थे. पेट्रोल में 25 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

अगर कच्चे तेल की बात करें तो यह 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत गिरकर 77.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.

कच्चे तेल की उछलती कीमतों से देश में घरेलू दामों ने जनता की हालत खराब कर दी है. लेकिन दाम ऊंचे होने की एक वजह केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए ऊंचे टैक्स भी हैं. आइए एक बार नजर डालते हैं कि अलग-अलग शहरों में आज तेल के क्या भाव चल रहे हैं.

दिल्ली: पेट्रोल – ₹102.39 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.77 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹108.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.48 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.07 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.87 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –100.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.31 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –₹105.95 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.34 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.88 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.73 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल-98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.69 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –₹105.24 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.10 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –₹98.56 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.50 रुपये प्रति लीटर

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं.

आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Related Articles

Back to top button