श्री सैनी मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ताज अपने नाम कर पहली भारतीय अमेरिकी बनी
श्री सैनी मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी बन गई हैं. बता दें कि मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ताजपोशी समारोह अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था.
श्री सैनी को मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ताज मिस वर्ल्ड 2017 डायना हेडन और मिस वर्ल्ड कनाडा 2013 तान्या मेमे द्वारा पहनाया गया. बता दें कि इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी बन गई है. इसके साथ ही वह इस समय अमेरिका के वाशिंगटन में रहती हैं और एमडब्ल्यूए नेशनल ब्यूटी विद ए पर्पस एंबेसेडर भी हैं.
उन्होंने दिल की बीमारी से जुड़े कई काम किए है. केवल 12 साल की उम्र में ही सैनी को दिल की बीमारी के कारण pacemaker लगाना पड़ा था. एक एक्सीडेंट में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई लेकिन, उन्होंने इसे अपनी सफलता के रास्ते में कभी रोड़ा नहीं बनने दिया.
इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने के बाद श्री सैनी ने कहा, ‘ मैं बहुत खुश और नर्वस भी हूं. मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है, खासतौर पर मेरी मां को जिन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. मैं मिस वर्ल्ड अमेरिका को इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.’
उन्होंने अपनी जीत की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि श्री सैनी जो अभी मिस वर्ल्ड अमेरिका वाशिंगटन है उन्हें मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 से सम्मानित किया गया है.
इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने के बाद उन्होंने लिखा कि उन्हें MWA National Beauty with a Purpose Ambassador की जिम्मेदारी मिली है जिसे वह बखूबी तरीके से निभाएंगी.