LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

नीम का तेल गुणों की खान बालों और स्किन के लिए है बहुत फायदेमंद

नीम का पेड़ गुणों की खान माना जाता है. हमारे भारतीय आयुर्वेद में इसका बहुत ज्यादा महत्व है और इसे कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.

नीम का तेल गुणों की खान है. इसके प्रयोग से बाल लंबे और घने बनते हैं और आपको डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. इसमें मौजूद फैटी एसिड सिर की स्कैल्प को पोषण देकर बालों के टेक्‍सचर को भी सुधारने में मदद करता है. जो चलिए जानते हैं नीम के तेल के प्रयोग के तरीके के बारे में जानते हैं-

नीम का तेल, तुलसी का रस और टी-ट्री ऑयल मिलाकर यूज करें. यह बालों की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा देता है. इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी को पीसकर उसका रस निकाल लें.

अब इसमें 4 से 5 बूंद टी-ट्री ऑयल मिला दें. इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल मिला दें. इसे अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर हेयर वॉश कर लें. कुछ ही दिनों में आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

नीम का तेल, नींबू का रस और दही बालों के लिए बहुत लाभकारी है. इसे यूज करने से पहले बालों को धोकर सुखा लें. फिर इसमें दही लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे भी पानी से धो लें और इसके बाद बालों में नीम का तेल नींबू के रस के साथ मिलाकर यूज करें.

इससे सिर में मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें. दूसरे दिन फिर शैंपू कर लें. इसे हफ्ते में दो बार यूज करें. कुछ ही दिनों में आपके बाल शाइनी और ग्लोइंग दिखने लगेंगे.

आपको बता दें कि नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी पैरासिटिक गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें विटामिन सी, प्रोटीन और कैरोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह न सिर्फ बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि इसे संक्रमण से भी दूर रखने में मदद करता है. यह बालों को घना और काला बनाए रखने में भी मदद करता है.

Related Articles

Back to top button