LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अलीगढ़ के पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत

अलीगढ़ के पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इगलास कोतवाली की बेसवां चौकी के उपनिरीक्षक मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी पवन कुमार दबिश के लिए गए थे जहां उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

मौत के बाद पुलिस महकमा गमनीन हो गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की मौत पर एसएसपी अलीगढ़ ने संवेदना व्यक्त की है और मृतक परिवार के साथ होने की बात कहते हुए सांत्वना प्रकट की है.

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के बेसवां चौकी का है जहां तैनात चौकी इंचार्ज सहित अन्य तीन पुलिकर्मी, सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जाता है जिला आगरा के सीमावर्ती मध्य प्रदेश के मुरैना के रास्ते से

कार सवार 4 पुलिसकर्मी चोरी के एक मामले में अपराधी के यहां दबिश देने जा रहे थे. तभी अचानक ट्रक ओर कार की भिड़ंत में चारों पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गये. जिसमे चौकी इंचार्ज सहित अन्य दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर बेसवां क्षेत्र के ग्रामीण भी चौकी पर पहुंच गए और शोक संवेदना व्यक्त की. ग्रामीणों का कहना है चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों का कार्य सराहनीय रहा.

मामले पर एसपी ग्रामीण के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जिला आगरा के सीमावर्ती जनपद मुरैना में रास्ते में हुई बड़ी दुर्घटना में (उ0नि0 श्री मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी पवन कुमार) की दुखद मृत्यु

की सूचना मुरैना पुलिस के माध्यम से प्राप्त हुई है. अलीगढ़ पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं और सांत्वना प्रकट की है.

Related Articles

Back to top button