टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने दिखाई बेटे निरवैर की पहली झलक
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने अपने बेटे निरवैर की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. किश्वर और सुयश दोनों ने एक प्यारे वीडियो को शेयर कर निर्वैर का चेहरा दिखाया. दोनों 27 अगस्त को ही बेटे के माता-पिता बने हैं.
वीडियो की शुरुआत में एक क्यूट सा टॉय दिखाई देता है. जिसके बाद चुटकी बजते हीं निरवैर दिखाई देते हैं. सिर पर ग्रे कलर की क्यूट की पगड़ी के साथ है वो इतने प्यारे लग रहे हैं कि कोई भी उनको देखता रह जाएगा. बच्चे की टी-शर्ट पर लिखा है ‘आई लव माई बाबा एंड मामा’ इस वीडियो में निरवैर खेलते दिख रहे हैं.
निरवैर की पहली झलक दिखाते हुए इस वीडियो के साथ दोनों के कैप्शन में लिखा, ‘1…2…3…रिवील…निरवैर राय… कहा था ना… जब भी होगा ऐसा होगा.. ब्रह्मांड ने सुन ली’
निरवैर की पहली झलक की ये वीडियो काफी पसंद की जा रही हैं. टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें बधाईयां दी और बच्चे के लिए प्यार भेजा. एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, ‘माशाअल्लाह… सदका…बहुत प्यारा है…’ एक्ट्रेस बरखा सेन गुप्ता ने लिखा, ‘हे भगवान कितना प्यारा पंपकिन है.. आशीर्वाद…’
बेबी की क्यूटनेस देखकर फैंस भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होने भी बच्चे पर अपना जी भर कर प्यार लुटाया. किश्वर और सुयश अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने बेटे के जन्म की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. लेकिन कभी अपने बच्चे के चेहरे को रिवील नहीं किया था.
किश्वर और सुयश की मुलाकात साल 2011 में एक सीरियल की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने एक साथ बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद 15 दिसंबर 2016 को दोनों ने शादी कर ली थी.