बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने की पति और बेटी के साथ पेरिस में मस्ती की खूबसूरत तस्वीरें शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ पेरिस में हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या यहां अपने पति और बेटी के साथ नजर आईं. इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में वो पेरिस फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते भी दिखाई दीं थीं.
इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय सीक्वेंस कढ़ाई वाली ब्लू जैकेट पहने हुए हैं. ये जैकेट मशहूर फैशन डिजायनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऐश ने पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई थी. वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन फर्र वाला ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहने दिखाई दे रहे थे. बेटी आराध्या ने प्रिंटेंड फ्रॉक के साथ रेड जैकेट पहनी थी. तीनों ने चेहरे पर मास्क भी लगाया था.
हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने कुछ पोज भी दिए. जिसमें वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं. पेरिस में ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया. इससे पहले उन्हें पेरिस फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया था.
जिसमें वो व्हाइट गाउन पहनकर रैंप पर उतरीं थीं. व्हाइट गाउन में ऐश्वर्या किसी हुस्न की परी की तरह दिखाई दे रही थीं. उनकी खूबसूरती ने शो में चार चांद लगा दिए थे. उनके इस लुक को जिसने भी देखा वो देखता रह गया.
ऐश्वर्या राय पिछले कई सालों से इंटरनेशनल फैशन ब्रांड ‘लोरियल पेरिस’ की ब्रांड एंबेसडर हैं. इस फैशन शो में उनके अलावा कई इंटरनेशनल सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया, लेकिन ऐश के आगे सब फेल दिखाई दिए.
ऐश्वर्या के साथ इस शो में सिंगर और एक्ट्रेस कैमिला कैबेलो, ऑस्ट्रेलियाई स्टार कैथरीन लैंगफोर्ड, एक्ट्रेस अजा नाओमी किंग, हॉलीवुड स्टार एम्बर हर्ड और गेम ऑफ थ्रोन्स के अभिनेता निकोलज कोस्टर-वाल्डौ भी शामिल हुए थे.