LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

अपनी पहली डेट पर रखे इन बातों का खास ख्याल

एक समय था जब माता-पिता की पसंद के लड़के-लड़की से लोग शादी कर लिया करते थे लेकिन अब टाइम बदल चुका है. आजकल का हर नौजवान अपने पार्टनर की खोज खुद करना चाहता है.

पहले लोग एक दूसरे को डेट करते हैं और जब वह एक दूसरे को पसंद करते हैं तभी आगे शादी का फैसला करते हैं. इसमें कई बार वह एक दूसरे से मिलते हैं जिससे कि वह एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ पाए.

लेकिन, कई बार जब हम पहली बार किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो मन में कई तरह की उलझन रहती है. कुछ लोग बहुत ज्यादा नर्वस भी हो जाते हैं. उन्हें इस बात का भी मन में डर रहता है

कि कहीं उनसे कुछ ऐसी गलती ना हो जाएं जिससे बनता रिश्ता टूट जाए. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिससे आपको पहले डेट में करने से बचना चाहिए. वह गलतियां है-

जब भी आप पहली डेट पर जाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपने अच्छे कपड़ों का चयन किया हो. कपड़े ऐसे होने चाहिए जो आपको और सामने वाले दोनों को अच्छा लगे. इसके लिए आप अपने किसी दोस्त से भी मदद ले सकते हैं जिसका अच्छा ड्रेस अप स्टाइल हो.

रिश्ते की शुरुआत से ही उसके प्रति ईमानदारी रखें. इससे रिश्ता लंबा और अच्छा चलता है. कई बार लोग सामने वाले को इंप्रेस करने के चक्कर में दिखावा करने की गलती कर देते हैं.

उस समय तो शायद आप कामयाब हो जाएं लेकिन, बाद में आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसलिए इस तरह के दिखावे से बचें और अपने स्वाभाविक रूप को ही दिखाएं.

अपनी पहली डेट पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आप सामने वाले को सम्मान देना ना भूलें. जैसे अगर वह आपकी कार में बैठ रहा हो तो अपनी कार का गेट उनके लिए खोलें. में कुर्सी पर पहले खुद बैठने से पहले उन्हें बैठाएं. इन सब बातों से आप अपने पार्टनर का मन जीत सकते हैं.

अपनी पहली डेट पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आप सामने वाले की सभी बातों पर ठीक से ध्यान दें. उनकी बातों को ठीक से सुनें. अपने मोबाइल फोन को साइड में रखकर उनकी सारी बातें ध्यान से सुनें. यह बात उनको बहुत खुश कर सकती है.

Related Articles

Back to top button