LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार बेतिया योगापट्टी के त्रिवेणी चौक की है जहां स्कूल बस पर बच्चे – बच्चियां कतारबद्ध होकर चढ़ रहे है

कोरोना के मार से उबरे स्कूल के संस्थापकों को अब बाढ़ से कटे रास्तों की चिंता सता रही है ..आलम यह है कि जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चे बस की सवारी करने पर मजबूर है ।

यह सड़क बिहार बेतिया योगापट्टी के त्रिवेणी चौक की है जहां स्कूल बस पर बच्चे – बच्चियां कतारबद्ध होकर चढ़ रहे है ..जिस रास्ते पर पैदल चलना दुर्लभ है वहां स्कूल संस्थापकों को जीविकोपार्जन के लिए विवश होकर स्कूल बस चलाना पड़ रहा है ..

मै बता दू की यह सड़क पिछले साल आए भीषण बाढ़ में रास्ते का कटाव के कारण ऐसी हालत हो चली है जिसको लेकर दो अन्य जगहों पर बस से कैरी कर संस्थापक बच्चो को स्कूल तक ले जा पा रहे है

स्कूल संस्थापक के साथ इस राह से चलने वाले सभी राहगीर भगवान भरोसे है जिनके पास इस रास्ते के अलावा जिला मुख्यालय से जुड़ने का कोई और सन- साधन नहीं है

Related Articles

Back to top button