फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन पदों पर निकाली भर्तियां
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न 254 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर शामिल हैं.
योग्य उम्मीदवार एफएसएसएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 15 पद
डिप्टी मैनेजर – 6 पद
फूड एनालिस्ट – 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 125 पद
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट – 33 पद
हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 19 पद
आईटी असिस्टेंट – 3 पद
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.