क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज एक बार फिर आई गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में गिरे हुए बाजार में पैसा लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं. जल्दी अमीर बनने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें पैसा लगाकर आप सिर्फ एक दिन में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.
आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.29 लाख डॉलर के आसपास नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.42 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोमार्केट का टोटल वॉल्यूम 115.94 अरब डॉलर रहा है जो 24 घंटे में 7.09 फीसदी की गिरावट दिखाता है.
जानिए Bitcoin सहित इन सिक्कों की कीमत: क्रिप्टोकरेंसी प्राइस चार्ट पर नजर डालें तो आज सुबह 7.40 बजे coinmarketcap.com पर अलग अलग क्रिप्टोकरेंसी के भाव इस तरह थे.
बिटकॉइन की कीमत 53,920.32 डॉलर पर नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. क्रिप्टो बाजार में 44.53 हिस्सेदारी के साथ बिटकॉइन सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है.
एथेरियम ETH3 आज 551.85 डॉलर पर नजर आ रहा था. इसमें पिछले 24 घंटे में1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Cardano ADA 2.23 डॉलर पर नजर आ रहा था जो पिछले 24 घंटे में 2.09 फीसदी गिरा है.
Binance Coin BNB 420.00 डॉलर पर नजर आ रहा था. इसमें पिछले 24 घंटे में 3.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Tether USDT 1.00 डॉलर पर नजर आ रहा था. इसमें पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
USD Coin USDC 1 डॉलर पर नजर आ रहा था. इसमें पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Polkadot DOT 33.21 डॉलर पर नजर आ रहा था. इसमें पिछले 24 घंटे में 1.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Solana SOL ऐसी क्रिप्टोकरेंसी रही है जिसमें पिछले 24 घंटे में 1.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह क्रिप्टो सुबह 7.40 बजे 156.89 डॉलर पर नजर आ रही थी.