LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

आगरा में मेट्रो स्टेशन अब फायर फाइटिंग सुविधा से होंगे लैस

आगरा में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद आग लगने जैसी किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए अब सभी स्टेशन फायर फाइटिंग सुविधा से लैस होंगे. आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट के ग्राउंड लेवल पर 25 हजार लीटर की क्षमता वाले भूमिगत फायर टैंक और डोमेस्टिक टैंक का निर्माण शुरू भी हो गया है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर एडवांस फायर फाइटिंग सिस्टम से साथ भूमिगत फायर टैंक एवं पंप रूम का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में अग्निशमन के

लिए पानी की अलग लाइन बिछाई जाएगी, जिससे आग लगने जैसी किसी आपातकालीन स्तिथि का सामना किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में स्मोक डिटेक्टर जैसे आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे.

आगरा मेट्रो के डिपो में विभिन्न क्षमता वाले भूमिगत टैंकों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें रॉ टैंक, डोमेस्टिक टैंक व फायर टैंक शामिल हैं. एक लाख 25 हजार लीटर की क्षमता वाले रॉ टैंक में डिपो परिसर में विभिन्न स्रोत से मिलने वाला पानी इकट्ठा किया जाएगा.

वहीं, 1 लाख लीटर की क्षमता वाले डोमेस्टिक टैंक में डोमेस्टिक गतिविधियों के लिए प्रयोग किए जाने वाले जल को स्टोर किया जाएगा. इसके साथ ही डिपो परिसर में आग लगने जैसी किसी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए 2 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला फायर टैंक बनाया जाएगा.

दरअसल, इसी वर्ष लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आग लगने का मामला सामने आया था. इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन जाकर पानी लाना पड़ रहा था.

इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दमकल विभाग को भूमिगत फायर टैंक से पानी उपलब्ध कराया, जिससे दमकल विभाग ने जल्द आग पर काबू पा लिया था.

Related Articles

Back to top button