जाने आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत ?
चीन में फैले कोयला संकट का असर कच्चे तेल की कीमतों पर साफ देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 84.05 डॉलर पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा WTI क्रूड की कीमत 80 डॉलर के पार पहुंच गई हैं.
वहीं, घरेलू मार्केट की बात करें तो आज यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं. आइए चेक करें आज आपके शहर में 1 लीटर का क्या भाव है.
आपको बता दें 1 अक्टूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा था. सिर्फ 4 अक्टूबर को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी. इसके अलावा हर दिन ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
पेट्रोल की कीमतों में अक्टूबर महीने में अब तक 2.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. वहीं, 10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये और डीजल का भाव 93.17 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.38 रुपये और डीजल का भाव 101.03 रुपये है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.79 रुपये और डीजल का भाव 97.59 रुपये है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.09 रुपये और डीजल का भाव 96.28 रुपये है.
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है.
जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.