विदेश

सोमालिया में हुए डबल सुसाइड अटैक में, अब तक 20 को मौत और 40 घायल

सोमालिया में शनिवार को एक डबल सुसाइड अटैक में 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। हमले में एक रेस्त्रां तथा कॉफी शॉप को निशाना बनाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर दक्षिण पश्चिमी शहर बैडोआ में इन स्थानों पर घुसे तथा मिनटों के भीतर खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।

ये धमाके सोमालिया में ट्रक धमाकों की पहली वर्षगांठ के एक दिन पहले हुए हैं। ट्रक विस्फोट में 500 से अधिक लोग मारे गए थे। बैडोआ में पुलिस अधिकारी अब्दुलाही मोहम्मद ने कहा, ‘हम विस्फोटों में 20 लोगों के मरने तथा करीब 40 अन्यों के घायल होने की पुष्टि करते हैं। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। नौ लोग दूसरे विस्फोट में मारे गए और सात पहले विस्फोट में।’ उन्होंने बताया कि हमले में हताहत हुए लोगों में अधिकतर नागरिक थे।

आतंकी समूह अल-शबाब ने अपने मीडिया चैनल एंडलस रेडियो के माध्यम से हमले की ज़िम्मेदारी ली है। ये आतंकी समूह अक्सर सोमालिया और पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में आत्मघाती हमले करता रहता है। सोमालिया पिछले तीन दशकों में असुरक्षा, हिंसा और राजनीतिक अराजकता से पीड़ित है।

Related Articles

Back to top button