बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में पहनी साड़ी देखे खूबसूरत तस्वीरें
कैटरीना कैफ काफी बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बहुत खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, लेकिन सारी लाइमलाइट उनके ब्लाउज के डिजाइन ने लूट ली.
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे जल्द ही सगाई कर लेंगे.
इसके बाद दोनों फिर चर्चा में आ गए थे. इसी बीच कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ बीते दिनों फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया. दोनों रणवीर सिंह के नए रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे.
कैटरीना ने सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान काफी खूबसूरत लुक कैरी किया हुआ था. कटरीना के लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के कलेक्शन से ऑरेंज कलर की साड़ी कैरी की,
जिसमें गोटी-पट्टी बॉर्डर के साथ गोल्डन एंब्राइंड्री की गई है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल हैवी इंब्राइड्री किया हुआ ब्लाउज पहना हुआ था. कैटरीना का यह ब्लाउज काफी सेक्सी लग रहा था.
कटरीना ने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप, ग्लोसी पिंक लिपस्टिक के साथ छोटी सी बिंदी लगाईं. वहीं हेयरस्टाइल में बालों को खुला रखा. इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किया.
कटरीना कैफ का ये लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान पहले भी कटरीना ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल लंहगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.
बता दें, सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. 21 अक्टूबर को फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज होने जा रहा है. जिसका टाइटल है आईला रे आईला है. वहीं रोहित शेट्टी की यह फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘फोन भूत’, ‘सूर्यवंशी’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कटरीना कैफ डायरेक्टर गुरमीत सिंह की फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम करती दिखाई देंगी.