अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ बड़ा धमाका घटनास्थल के नजदीक जाने पर लगा प्रतिबंध
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक धमाका हुआ है. यह धमाका देहमाजांग चौक के नजदीक हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि घटना सुबह घटी. इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं
इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. तुलु न्यूज के मुताबिक ब्लास्ट के बाद वहां भगदड़ मच गई. माना जा रहा है कि सुबह का वक्त होने के कारण वहां पर लोग कम संख्या में मौजूद थे.
ब्लास्ट की आवाज सुनते ही लोग वहां से इधर-ऊधर भागने लगे. धमाके को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धमाके वाली जगह की घरेबंदी कर दी गई है और आम लोगों को घटनास्थल के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ब्लास्ट से होने वाले नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द यह पता लगा लिया जाए कि धमाके में किस संगठन के हाथ हैं.
पुलिस को अभी तक धमाके से जुड़ी कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है. ब्लास्ट के बाद घटना स्थल के आसपास के इलाके को लोगों ने खाली कर दिया है. सभी लोग इस बात की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर धमाके में किसका हाथ है.