सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी जाने आज के भाव ?
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. करवाचौथ और दिवाली से पहले बाजार में गोल्ड की मांग में तेजी देखने को मिल रही है, जिसका असर गोल्ड की कीमतों में साफ देखने को मिल रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ यानी 117 रुपये की तेजी के साथ 47,397 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,280 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो यह 64,505 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण पीली धातु में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,767.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
वहीं, ट्रेजरी यील्ड में तेजी की वजह से मंगलवार को सोने में 1.2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली थी. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,768.40 डॉलर पर आ गया.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली से दिसंबर तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस अवधि में गोल्ड की कीमतें 57 हजार से लेकर 60 हजार तक जा सकती हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रह सकती है. इस दौरान चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं.
आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
सितंबर में सोने के आयात में अच्छी तेजी देखने को मिली है. गोल्ड का आयात कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था.
वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-सितंबर में चांदी का आयात 15.5 फीसदी घटकर 61.93 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, सितंबर में चांदी का आयात बढ़कर 55.23 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2020 में 92.3 लाख डॉलर रहा था.
गोल्ड ईटीएफ में भी अबतक शुद्ध रूप से 3,515 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. इसके अलावा सिर्फ जुलाई ऐसा महीना रहा जबकि इससे निकासी हुई है. ताजा प्रवाह से इस श्रेणी में फोलियो की संख्या सितंबर में 14 फीसदी बढ़कर 24.6 लाख पर पहुंच गई, जो अगस्त में 21.46 लाख थी.