लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दिखा उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर कई सड़कों पर दिखा जलभराव
उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, मुरादाबाद जिले में भारी बारिश के बाद कई सड़कों पर भी जलभराव हो गया है. लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर भी पानी भर गया है.
हाइवे पर पानी भरने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोसी नदी का पानी हाइवे पर आ चुका है. यही वजह है कि सिहोरा वाजे गांव के पास हाइवे पर लंबा जाम लग गया है. हाइवे पर लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.
Moradabad | Traffic movement remains affected on Lucknow- Delhi highway (towards Delhi) near Sihora Vaje village following heavy rainfall in the area pic.twitter.com/J8Hre8jGJF
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2021
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. उत्तराखंड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
ये पानी अब मुरादाबाद और रामपुर जिले के लगभग 50 गांवों में घुस चुका है. कोसी नदी की बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे पर भी आ चुका है. हाईवे पर पानी भरने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है.पुलिस प्रशासन वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.