LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान कहा कैबिनेट सहयोगियों के साथ करेंगे दिवाली पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि वह दिवाली के अवसर पर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पूजा करेंगे. यही नहीं, इसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.मुख्यमंत्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को दिल्ली विधानसभा में आयोजित ‘अग्र-समागम’ में बोल रहे थे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि इस साल दिवाली पर मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शाम 7 बजे पूजा करूंगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैं आप सभी से अपने-अपने टीवी के माध्यम से हमारे साथ दिवाली मनाने का आग्रह करता हूं. इस बार दीपावली 4 नवंबर को मनाई जाएगी.

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने पिछले डेढ़ साल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिये अग्रवाल समुदाय की सराहना की है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं खुद अग्रवाल समुदाय से संबंध रखता हूं, इसलिए मैंने देखा है कि हमारे समुदाय के लोगों

ने कैसे कोविड के कारण अपना व्यवसाय खो दिया और भारी नुकसान का सामना किया. सभी प्रतिकूल हालात के बावजूद समुदाय ने हर समय जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया. इसका मुझसे बेहतर कोई गवाह नहीं हो सकता.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह 26 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली और उसके लोगों की भलाई व प्रगति के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना करने और हम सभी के लिए एक सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद लेने मंगलवार को अयोध्या जाऊंगा.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अयोध्या के दौरे पर गए थे और उन्होंने रामलला के दर्शन के बाद कहा था कि मैंने यूपी में सरकार बनाने के लिए रामलला के सामने अर्जी पेश की है. आम आदमी पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button