गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा शुरू
आज से गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा शुरू हो चुका है. कल यानी की 5 दिसंबर तक गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
आज सबसे पहले अमित शाह विशेष विमान से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे. वहां से वह हेलिकॉप्टर के ज़रिए तनोट माता मंदिर पहुंचे और देवी मां के दर्शन किए.
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और BSF के अधिकारी भी मौजूद रहे. पूजा अर्चना के बाद शाह हेलीकॉप्टर से झलारिया पहुंचे हैं. वहां से बॉर्डर पोस्ट रोहिताश पहुंचेंगे.
यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा गृहमंत्री रोहिताश चौकी जाएंगे. शाम को शाह सनसेट देखेंगे और सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करेंगे. अमित शाह रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही करेंगे.
बता दें कि शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अमित शाह 5 दिसंबर को बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. बीएसएफ की भी तैयारी पूरी हो चुकी है.