दौसा में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक चिकित्सा विभाग ने अलर्ट किया जारी
एक बार फिर कोविड के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. ऐसे में दौसा जिले में कोविड से लेकर कोई हालात नहीं बिगड़े, इसके लिए प्रशासन और चिकित्सा महकमे से जुड़े लोग अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं.
दौसा जिला अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया है. वहीं कोविड के लिए पीएमओ ने टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही डॉ. आरडी मीणा को एक बार फिर कोविड से संक्रमित लोगों के इलाज की जिम्मेदारी दी गई है.
कोविड की दोनों लहरों में भी वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरडी मीणा को ही जिला अस्पताल टीम का प्रभारी बनाया गया था. दौसा जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शिवलाल मीणा का कहना है.
हमारे पास कोविड उपचार के सभी संसाधन मौजूद है. साथ ही कोविड कि दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की मारामारी रही थी लेकिन अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के तीन प्लांट लग चुके हैं.
वहीं, वयस्क और बच्चों के लिये कोविड वार्ड भी अलग से बना दिए गए हैं. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर पियुष समारिया भी अलर्ट हो गए हैं.