LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

आज 15 दिसंबर है. आज मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि है. यह माह मार्गशीर्ष का है. इस मास को अगहन भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सत युग में देवों ने मार्गशीर्ष मास की प्रथम तिथि को ही वर्ष प्रारंभ किया था.

कहा जाता है कि अगहन मास में श्रीमद भागवत ग्रन्थ को सुनने मात्र से विशेष कृपा होती है. अगहन मास को मार्गशीर्ष कहने के पीछे भी कई तर्क हैं. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अनेक स्वरूपों में व अनेक नामों से की जाती है.

इन्हीं स्वरूपों में से एक मार्गशीर्ष भी श्रीकृष्ण का रूप है. इसलिए यह माह भगवान कृष्ण को समर्पित है. कहा जाता है कि इस माह में पवित्र नदी में स्नान करना शुभ होता है. इससे पुण्य की मिलता है और पाप नष्ट हो जाते हैं. इस महीने में हर दिन विष्णु सहस्रनाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करना चाहिए.

आज बुधवार है. हिन्दू धर्म में प्रत्येक दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित है. बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी शुभ काम के लिए जाने जाते हैं. किसी भी काम में सफलता के लिए गणेश जी की वंदना की जाती है.

गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं. बुधवार को सुबह स्नान कर तांबे के पात्र में भगवान गणेश जी मूर्ति स्थापित की जाती है.

इसके बाद पूजा अर्चना के माध्यम से उन्हें मोदक से भोग लगाया जाता है. इस दिन व्रत करने के कई लाभ हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

आज की तिथि – मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी
आज का नक्षत्र – भरणी
आज का करण – बव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – परिध
आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:12:00
सूर्यास्त – 05:56:00
चन्द्रोदय – 14:56:00
चन्द्रास्त – 28:26:59
चन्द्र राशि – मेष

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:23:05
मास अमांत – मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 11:55:19 से 12:36:40 तक
कुलिक – 11:55:19 से 12:36:40 तक
कंटक – 16:03:23 से 16:44:44 तक
राहु काल – 12:34:00 से 13:54:00 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 07:47:15 से 08:28:36 तक
यमघण्ट – 09:09:57 से 09:51:17 तक
यमगण्ड – 08:23:26 से 09:40:57 तक
गुलिक काल – 13:54:00 से 15:15:00 तक

Related Articles

Back to top button