LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होगी RT-PCR की प्री बुकिंग

भारत में करोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले सभी इंटरनेशनल यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से RT-PCR की प्री बुकिंग करानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी यह गाइडलाइंस 20 दिसंबर से लागू कर दी जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आदेश के अनुसार 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के एयरपोर्ट पर जोखिम देशों से आने वाले यात्रियों को अनुवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्रीबुकिंग अनिवार्य कर दी गई है.

केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब पूरी दुनिया में ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट ने अबतक कई देशों में पैर पसार लिया है. इसके अलावा ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

कोरना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी अपने पैर पसार चुका है भारत में इसके कुल मामले की संख्या 50 के करीब पहुंच चुकी है. मंगलवार को दिल्ली और राजस्थान में 4-4 मामले सामने आए थे. दिल्ली में यह 4 मामले सामने आने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. व

हीं राजस्थान में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं. भारत में अभीतक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में मिले हैं. मुंबई में इस वायरस के 20 केस सामने आ चुके हैं. वहीं कर्नाटक में 3, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1 मामला सामना आ चुका है.

Related Articles

Back to top button