LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीपोर्ट के निर्माण को दी हरी झंडी

जल्द ही नोएडा से हेलिकाप्टर भी उड़ान भरेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीपोर्ट के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. हेलीपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बनकर तैयार होगा. हेलीपोर्ट के लिए सेक्टर 151 में जमीन देखी गई है.

हेलीपोर्ट 9.35 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार होगा. हेलीपोर्ट की लागत करीब 43.13 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. हेलीपोर्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां 26 सीटर एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी उतर सकेगा.

हेलीपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग 500 वर्ग मीटर में होगी. यह टर्मिनल 20 आने और 20 जाने वाले यात्रियों के हिसाब से बनाया जाएगा. हेलीपोर्ट का संचालन केवल दिन में ही होगा.

यहां इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, फायर स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी होगा. भौगोलिक दृष्टि से बात करें तो हेलीपोर्ट के सबसे नजदीक सेक्टर 147 मेट्रो स्टेशन है जो 3 किलोमीटर की दूरी पर है.

यमुना एक्सप्रेसवे से 7 किलोमीटर दूर होगा. ग्रेटर नोएडा से 17, जेवर एयरपोर्ट से 47 और दिल्ली एयरपोर्ट से 51 किलोमीटर की दूरी पर होगा यह हेलीपोर्ट. यहां से यूपी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय स्थल जुड़ेंगे. इन आगरा, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, केदारनाथ, गंगोत्री, शिमला, मनाली, देहरादून आदि को भी हेलीपोर्ट से जोड़ा जाएगा.

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मॉडल पर बनने वाले हेलीपोर्ट से देश के कई राज्य, धार्मिक, दर्शनीय स्थल और एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना है. प्रदेश सरकार से लिखित में मंजूरी मिलते ही इसका टेंडर निकाल दिया जाएगा.

अपर मुख्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अध्यक्षता में हेलीपोर्ट बनाने के संबंध में बैठक हुई इसमें शासन की पीपीपी मूल्यांकन समिति की ओर से हेलीपोर्ट परियोजना की उपयोगिता को देखते हुए अनुमति दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button