LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देशज की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित डॉ0 राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित तीन दिवसीय भारत की लोक कलाओं का अमृत महोत्सव ‘देशज’ का उद्घाटन किया.

16 से 18 दिसम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन भारतीय लोक कलाओं का संरक्षण और संवर्द्धन करने वाली संस्था ‘सोनचिरैया’ द्वारा किया गया है.अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने समारोह की आयोजक संस्था ‘सोनचिरैया’ के प्रयासों की सराहना करते हुए

कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्द्धन के साथ उसको नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है.उन्होंने कहा कि लोक कलाओं के निरंतर विकास में गुरुओं का महत्वपूर्ण स्थान है.

लोक गीत गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने बताया कि यह महोत्सव सोनचिरैया संस्था के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को अविस्मरणीय बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है

जिससे लोक संस्कृति को बढ़ावा मिले.इस लोक महोत्सव को ‘भारत के स्वाधीनता संग्राम में लोक-कलाकारों का योगदान’ की विषय वस्तु पर केंद्रित किया गया है.इस तीन दिवसीय महोत्सव में गुरुवार को राज्यपाल के समक्ष मथुरा के कलाकार संजय शर्मा और उनकी टीम की प्रस्तुतियां,

पद्मश्री सम्मान प्राप्त राजस्थानी कलाकार अनवर खान की गायकी तथा महाराष्ट्र की लोक नृत्य शैली लावणी और पुणे की लावणी कलाकार रेशमा और उनके दल की प्रस्तुति,

ओडिशा राज्य का पारंपरिक नृत्य गोट्टिपुआ, उत्तर प्रदेश का पाई-डंडा, राई-फरवाही, करमा-चरकुला और धोबिया नृत्य तथा गुजरात का प्रसिद्ध गरबा नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां हुई.

Related Articles

Back to top button