ब्रिटेन में कोरोना के आये 93,045 नए मामले सामने
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी रिकार्ड 93,045 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले यानी गुरुवार को 88,376 केस मिले थे। हालांकि, एक दिन पहले 146 मौतों की तुलना में शुक्रवार को 111 लोगों की मौत हुई।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित 65 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रोन से ब्रिटेन में एक व्यक्ति की मौत हुई है जो इस वैरिएंट से विश्व की भी पहली मौत है। इसके अलावा किसी देश से ओमिक्रोन से मौत की खबर नहीं है।
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन की 5.9 लाख डोज लगाई जा रही हैं। कुल टीकाकरण के मामले में भी देखें तो अमेरिका में अभी तक कुल 48.6 करोड़ डोज और ब्रिटेन में 12.3 करोड़ डोज दी गई हैं।
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उनकी सरकार थियेटर, सिनेमा हाल, कंसर्ट हाल, मनोरंजन पार्क, म्यूजियम और आर्ट गैलरियों को दोबारा बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि दो हजार वर्ग मीटर वाले स्टोर और रेस्त्रां में भी लोगों की संख्या सीमित की जाएगी और रेस्त्रां को रात 11 बजे तक बंद करना होगा।
कनाडा ने 10 अफ्रीकी देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। यह फैसला शनिवार रात 11:59 बजे से लागू होगा। इन देशों में बोत्स्वाना, मिस्त्र, एस्वातिनी, लेसेथो, मालावी, मोजांबिक, नामीबिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे शामिल हैं।
साल 2019 के अंत में चीन से निकले कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 272,860,151 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5,335,758 लोगों की मौत हो गई है। इस घातक वायरस से बचाव के लिए जारी वैश्विक कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक 8,588,471,010 डोज लगाई जा चुकी है।