LIVE TVMain Slideखबर 50देश

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6563 नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अभी 82,267 हैं ​जो कि 572 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6563 नए मामले आए और 132 लोगों की महामारी से मौत हुई.

8077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1646 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं देश में जानलेवा कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की आफत बढ़ती जा रही है. अब तक 150 केस सामने आ चुके हैं.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 47 लाख 46 हजार 838 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 77 हजार 554 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

कुल कोरोना मामले: 3 करोड़ 47 लाख 46 हजार 838
एक्टिव मामले: 82 हजार 267
कुल रिकवरी: 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार 017
कुल मौतें: 4 लाख 77 हजार 554
कुल वैक्सीनेशन: 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 19 दिसंबर तक देशभर में 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 15.82 लाख टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 66.51 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 8.77 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.37 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.39 फीसदी है. एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 28वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button