टोल टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ पंजाब में किसान मजदूर के धरना-प्रदर्शन से कई ट्रेनें हुई कैंसल
टोल टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने इस दौरान राज्य से गुजरने वाली सभी रेलवे लाइन पर डेरा डाल दिया है.
इस कारण पंजाब से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. कल भी कई ट्रेनें कैंसल करनी पड़ी थी. वहीं कई ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई. आज भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद डिविजन की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस अव्यवस्था से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इस संबंध में मुरादाबाद डिवीजन उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, “किसान प्रदर्शन की वजह से ट्रेन यातायात बाधित है. कल यानी सोमवार को दो ट्रेनें रद्द हुई थी और आज तीन ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.”
वहीं अचानक ट्रेन रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्क्तें दूर-दराज से आए यात्रियो को उठानी पड़ रही है. कई यात्री तो अपने गंतव्य तक पहुंचने के इंतजार में स्टेशन पर ही ठंड में रात गुजार रहे हैं.
बता दे कि पंजाब सरकार द्वारा 2017 के विधानसभा चुनवा के दौरान किसानों और श्रमिकों से किए गए वादे पूरे न किए जाने से किसान मजदूर संघर्ष कमिटी कई दिनों से नाराजगी जाहिर कर रही थी.
वहीं सीएम चन्नी के साथ जत्थेबंदी के नेताओं की बैठन न होने से कमिटी और नाराज हो गई. जिसके हाद 20 दिसंबर से किसान मजदूर संघर्ष कमिटी होशियारपुर और गुरदासपुर इकाई के सदस्यों ने टांडा रेल ट्रैक को जाम कर रेल सेवाएं बाधित करा दीं.